चुनाव से पहले बवाल , जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर रेप की FIR दर्ज , मचा राजनीतिक हड़कंप
देश , 29-08-2023 4:08:26 AM
बेंगलुरु 28 अगस्त 2023 - शहर के एक पांच सितारा होटल में एक लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में तेलंगाना कांग्रेस नेता कुंबम शिव कुमार रेड्डी के खिलाफ बेंगलुरु में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है पुलिस अधिकारियों ने कहा, दुष्कर्म पीड़िता के आरोपों के आधार पर कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई।
आरोप है कि आरोपी लड़की को होटल में लाया और उसके साथ रेप किया. इससे पहले भी रेड्डी पर इसी तरह का आरोप लगा था और उनके खिलाफ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी.अब कर्नाटक की राजधानी के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में एक और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने से राजनीतिक हलकों में सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि आरोपी कुंबम शिव कुमार रेड्डी ने तेलंगाना में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस साल अगस्त में कुंबम शिव कुमार रेड्डी पर हैदराबाद के पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुषकर्म करने का मामला दर्ज किया गया था. उस मामले में कांग्रेस नेता पर पीड़ित महिला को यह कहकर धोखा देने का आरोप था कि उसकी पत्नी बीमार है और वह उससे शादी करेगा.रिपोर्ट्स के मुताबिक कंबम शिव कुमार रेड्डी तेलंगाना में नारायणपेट जिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं।


















