छत्तीसगढ़ - पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
बेमेतरा 25 दिसम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के देवरबीजा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलधा (मंजगांव) से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पति ने पहले घर के भीतर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में जाकर खुद पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृत महिला की पहचान सावित्री साहू के रूप में हुई है, जबकि मृतक पति का नाम सलिक साहू बताया जा रहा है। दोनों की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। यह दंपति निसंतान था और ग्रामीणों के अनुसार, सामान्य रूप से दोनों के बीच किसी बड़े विवाद की जानकारी पहले सामने नहीं आई थी। ऐसे में यह घटना सभी के लिए चौंकाने वाली है।
पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी तब सामने आई जब ग्रामीणों ने घर में सावित्री साहू का शव देखा और थोड़ी दूरी पर खेत में सलिक साहू को फांसी पर लटका पाया। इसकी सूचना तत्काल देवरबीजा चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सावित्री साहू की मौत गला दबाए जाने से हुई है। हत्या को अंजाम देने के बाद सलिक साहू घर से निकलकर पास के खेत में गया, जहां एक पेड़ पर फांसी लगाकर उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि, इस खौफनाक कदम के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।


















