सक्ती से बड़ी खबर - जिला हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, एक मरीज की जलकर मौत, पुलिस जांच में जुटी..
सक्ती 24 दिसम्बर 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा 50 बिस्तरों वाले मातृ शिशु अस्पताल के जनरल वार्ड में भीषण आग लग गई है। आगजनी के बाद वार्ड में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया आननफानन में पूरे वार्ड को खाली कराया गया लेकिन इस बीच जनरल वार्ड में ईलाज के लिए भर्ती एक मरीज की जलकर मौत हो गई है। आगजनी के बाद वार्ड को सील कर दिया गया है और जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है।
आगजनी में जलकर हुई मरीज की शिनाख्ती फिलहाल नही हो पाई है और ना ही आगजनी के कारणों का पता चल पाया है। इस मामले में ना तो हॉस्पिटल प्रबंधन कुछ बोल रहा है और ना सक्ती TI कुछ बता पा रहे है।
बहरहाल जिला हॉस्पिटल में हुई इस आगजनी को लेकर शोशल मीडिया इंस्टाग्राम में कई वीडियो जागरूक लोगों द्वारा वायरल किया जा रहा है लेकिन शर्मनाक पहलू यह है कि cgwebnews.in के मुखिया अनिल तम्बोली ने जब सक्ती थाना प्रभारी लखन पटेल से जब एक फुटेज की मांग की तब उन्होंने अपने पास घटनास्थल की कोई भी तश्वीर होने से इनकार कर दिया। शायद साहेब का यह रवैया "जुगनू" की खबर का इफेक्ट है।


















