सक्ती से बड़ी खबर - शराब से भरी माजदा अनियंत्रित होकर पलटी, शराब लूटने उमड़ा लोगो का हुजूम
सक्ती , 24-12-2025 11:37:09 AM
सक्ती 24 दिसम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ सकरेली बाराद्वार में राइस मिल के पास आज 24 दिसम्बर की सुबह लगभग 05 बजे शराब से भरी एक माजदा अनियंत्रित होकर पलट गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में चालक पूरी तरह सुरक्षित है तथा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार की लूट की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि वाहन में लदी आधे से अधिक शराब की बोतलें खत्म हो चुकी होंगी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति जायजा ले रही। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा नुकसान के आकलन की प्रक्रिया जारी है।


















