निर्माणाधीन मकान में महिला के साथ गैंगरेप, तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
झांसी 24 दिसम्बर 2025 - उत्तर प्रदेश के झांसी में रोजी-रोटी की तलाश एक महिला को 500 रुपये की दिहाड़ी का झांसा देकर निर्माणाधीन मकान में गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने कमरे में बंद कर दरिंदगी को अंजाम दिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के गोविंद चौराहा के पास मढ़िया मोहल्ले में एक 35 वर्षीय महिला तालपुरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती है. पीड़िता का पति लंबे समय से बीमार है, जिस कारण वह काम की तलाश में अक्सर मजदूरों के साथ खड़ी रहती थी।
महिला के देवर ने बताया कि 20 दिसंबर को उसकी भाभी उसकी पत्नी के साथ मजदूर वाली पुलिया पर काम की तलाश में खड़ी थी. इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा और 500 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी का भरोसा दिलाकर उसे गोविंद चौराहा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान पर ले गया. महिला को यह बताया गया कि वहां पहले से काम चल रहा है और भुगतान भी समय पर किया जाएगा।
मकान पर पहले से तीन युवक मौजूद थे. जैसे ही उसे सीमेंट की बोरी उठाने के बहाने कमरे में भेजा गया, वहां मौजूद मकान मालिक अलीम और उसके साथी मुस्तरा निवासी हरिश्चंद ने दरवाजा बंद कर दिया. आरोपियों ने महिला का मोबाइल छीन लिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई, यहां तक कि दांतों से काटकर उसे घायल कर दिया गया. घटना के बाद आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और पुलिस में शिकायत न करने की चेतावनी दी।


















