सक्ती नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल हुए सड़क हादसे का शिकार, NH-49 में हुआ हादसा
सक्ती 24 दिसम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ नगर पालिका अध्यक्ष सड़क हादसे है शिकार हुए है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सक्ती से जेठा जाते वक्त डोंगिया सब्जी मंडी के पास हुआ है।
इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही सबसे पहले cgwebnews.in ने फोन कर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल से उनके कुशलक्षेम की जानकारी लेते हुए बात की तब पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि वे किसी कार्यवश जेठा जा रहे थे इसी दौरान नए नेसनल हायवे पर उककी कार के सामने एक गाय आ गई गौमाता को बचाने के चक्कर मे उन्होंने कार की स्टेयरिंग को घुमा दिया. लेकिन कार की रफ्तार तेज होने की वजह से उनकी कार सड़क से नीचे उतर कर पलट गई।
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि वे लोगो की दुआ और आशीर्वाद से पूरी तरह सुरक्षित है और इस बड़े हादसे में उन्हें एक खरोच भी नहीं आई है।


















