जांजगीर चाम्पा - तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार दंपति को मारी टक्कर, हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत
जांजगीर चाम्पा 24 दिसम्बर 2025 - शिवरीनारायण थाना क्षेत्र ग्राम दुरपा के पास मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
जानकारी के अनुसार, तनौद गांव निवासी 45 वर्षीय भगवती साहू अपने पति कृष्ण कुमार साहू के साथ मुड़पार गांव में आयोजित एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से जा रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक ग्राम दुरपा के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कृष्ण कुमार साहू बाइक सहित सड़क के किनारे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं भगवती साहू ट्रक के नीचे आ गईं और ट्रक के पहियों में फंसकर कुछ दूरी तक घसीटती चली गईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत ट्रक को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही शिवरीनारायण थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल कृष्ण कुमार साहू को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है।


















