सक्ती के सभी छोटे बड़े ब्यापारियों के लिए जरूरी खबर, इस खबर को पढ़े और खुद फैसला करे..
सक्ती 27 नवम्बर 2025 - आज के बदलते परिवेश में शोसल मीडिया का प्रभाव काफी तेजी से बढ़ा है। आज हर कोई किसी भी तरह खबर को तत्काल पाना चाहता है ऐसे में वेब पोर्टल एक मात्र ऐसा विकल्प है जो आपको हर खबर को आपके मोबाईल फोन के जरिये आप तक सबसे पहले पंहुचाता है।
वेब पोर्टल आपको सबसे पहले खबर तो उपलब्ध कराता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वेब पोर्टल काफी कम कीमत और कम समय मे आपके ब्यापार को आगे बढ़ाने और ऊंचाईयों तक ले जाने का भी एक ससक्त माध्यम बन सकता है।
हम बात कर रहे है वेब पोर्टल में दिखाए जाने वाले विज्ञापन की जो समाचार के साथ आपके दुकान या प्रतिष्ठान के विज्ञापन को रोज हजारों लोगों तक पँहुचा कर आपके ब्यापार को नई बुलंदियों तक पंहुचाने में अहम भूमिका अदा कर सकता है। हमारा वेब पोर्टल cgwebnews.in आज किसी परिचय का मोहताज नही है। साल 2020 से शुरू किए गए cgwebnews.in में प्रतिदिन 15 से 20 खबर पोस्ट की जाती है जिसे रोजाना 04 से 06 हजार लोग नियमित रूप से पढ़ते है।
cgwebnews.in में अब तक 91 लाख लोग विजिट कर चुके है और 36316 पोस्ट के साथ हम गूगल रैंकिंग में NO-1 पर है। हमारा खुद का 30 वाट्सएप ग्रुप है जिसमे 10000 से अधिक लोग जुड़े हुए है।
अगर बात करे विज्ञापन दर की तो अगर आप एक होर्डिंग्स लगाते है तो महीने का 06 हजार देना पड़ता है इसी तरह पम्पलेट बांटने पर एक दिन में 03 से 05 हजार खर्च हो जाते है। अगर अखबार में विज्ञापन देते है तो एक दिन का चार्ज 05 से 10 हजार आता है (एक अखबारमें) टेलीविजन का चार्ज तो आप अफोर्ड ही नही कर सकते है। अगर ये सब करते भी है तो जरूरी नही की लोग आपके विज्ञापन में रुचि ले।
लेकिन आप cgwebnews.in में विज्ञापन देते है तो वह बार-बार लोगो की नजरों में आता है जिससे आपकी दुकान या प्रतिष्ठान का नाम लोगो के जेहन में छप जाता है जिसका सीधा फायदा आपको होता है।cgwebnews.in में कई तरह के विज्ञापन चलाये जाते है जिसमे VIDEO एड, JPG एड, PNG एड, L शेप एड, पॉपअप एड, टेक्स्ट एड शामिल है और इन विज्ञापनों में आपको डायरेक्ट फोन कॉल, वाट्सएप मैसेज, इंस्टाग्राम लिंक, वेवसाईट लिंक आदि की सुविधाभी मिलती है। अब फैसला आपका की आप क्या सोचते है।
अगर आप cgwebnews.in में विज्ञापन देते है तो काफी कम खर्च में हर महीने लगभग 200000 लोगो तक आपके दुकान या प्रतिष्ठान प्रचार हो सकता है।
धन्यवाद
हमसे संपर्क करने के लिए 9340270280 पर कभी भी फोन कर सकते है।


















