बुजुर्ग की मौत के शोक से उबरे नही थे परिजन , कि तालाब मे डूबने से तीन भाई बहनों की हो गई मौत
मध्य प्रदेश , 15-07-2025 2:23:18 PM
छतरपुर 15 जुलाई 2025 - छतरपुर जिले के बारीगढ़ अंतर्गत आने वाले हटवा गांव में खेत में पोखर में डूबने से सगे तीन भाई बहनों की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार, बच्चे स्कूल से लौटकर आए थे और इसके बाद खेत पर चले गए थे। इधर, घरवाले गरुड़ पुराण सुनने में व्यस्त थे।
कुछ दिन पहले परिवार में बुजुर्ग का निधन हुआ था। बताया गया है कि बच्चे आम के पौधे लगाने खेत पर चले गए थे और वहां बारिश के कारण पोखरनुमा गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गई।
दो बहनें और एक भाई की दुखद मौत की घटना से गांव में लोग गमगीन हैं। मृतकों की पहचान लक्ष्मी 10 वर्ष, तनु 8 वर्ष और लोकेंद्र 4 वर्ष के रूप में हुई है, जो प्रतिपाल सिंह के बच्चे थे।



















