छत्तीसगढ़ - 10वी की छात्रा ने की खुदकुशी, लाश के पास नही मिला सुसाईड नोट, पुलिस जांच में जुटी
दुर्ग 14 दिसम्बर 2025 - दुर्ग जिले के जयंती नगर के सड़क नंबर-1 के पास शनिवार दोपहर को एक 15 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा दिशा माथनकर, दुर्ग पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा थी और वह मोहन नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक चार सदस्यीय परिवार की बड़ी बेटी थी। पुलिस के अनुसार, घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को दोपहर लगभग 2 बजे डॉक्टर ने छात्रा की मृत्यु की पुष्टि की। मृतक छात्रा का परिवार किराए के मकान में रहता है। उनकी माता टेलर का काम करती हैं और परिवार का रोज़मर्रा का जीवन सामान्य था। का कहना है कि उन्हें किसी भी प्रकार की अनियमित गतिविधि या संघर्ष की जानकारी नहीं थी। छात्रा के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी इस अचानक हुई घटना से स्तब्ध हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है और परिवार और पड़ोसियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। मोहन नगर थाना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सभी संभावनाओं की जांच की जाएगी।



















