छत्तीसगढ़ - कांग्रेस नेता अंकुर सिंह के साथ के लॉज में हुआ बड़ा कांड, पूरे शहर में नाकेबंदी
मनेंद्रगढ़ 14 दिसम्बर 2025 - मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस नेता अंकुर सिंह के साथ एक गंभीर घटना हुई है। यह घटना कोटाडोल तिराहे स्थित शानवी गेस्ट हाउस में सामने आई, जहां कुछ बदमाशों ने नेता के लॉज में घुसकर उनके साथ हाथापाई की और करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, वारदात में शामिल लोग 3 गाड़ियों में सवार होकर आए थे और संख्या 15 से 20 थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने अचानक लॉज के भीतर प्रवेश किया और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में कांग्रेस नेता और उनके साथियों को चोटें आई हैं। घटना के दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने एक आरोपी को पकड़ कर तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। यह आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही जनकपुर थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोग आक्रोशित थे और उन्होंने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। इस वजह से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया। पुलिस ने तत्काल फोर्स तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में किया और आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाए।

















