सक्ती - सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा से देखी नही गई ग्रामीणों की समस्या , अपने निजी खर्च से करा दिया...


सक्ती 07 जुलाई 2025 - सक्ती जिला पंचायत के सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" यू ही नही लोगों में लोकप्रिय है। अपने सहृदयता के चलते लोगो के चहेते युवा भाजपा नेता और जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 01 के सदस्य व सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" से लोगो की तकलीफ देखी नही जाती। आयुष को जैसे ही ग्रामीणों की किसी भी समस्या की जानकारी होने पर वो सीधे मौके पर पँहुच जाते है और समस्या का तत्काल निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास करते है। ऐसे ही कुछ हुआ ग्राम सकरेली (बा) के वार्ड क्रमांक 18 मे।
दरअसल ग्राम सकरेली (बा) के वार्ड क्रमांक 18 के पंच और अन्य ग्रामीणों ने सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" से मुलाकात कर बताया कि उनके वार्ड में जो आम रास्ता है वो बरसात के चलते दलदल में तब्दील हो गया है जिसके वजह से उन्हें आने-जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बात की जानकारी होने पर सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" रविवार को बरसते पानी मे छाता लेकर मौके पर पँहुचे और मार्ग का जायजा लिया। मार्ग की दुर्दशा देखकर आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" को लगा कि इस मार्ग को तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है और सरकारी मदद का इंतजार करने में पूरा बरसात निकल जायेगा ऐसे में आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने वार्ड वासियो को तत्काल अपने स्वयं के खर्च से मार्ग के मरमत कराने का आश्वासन दिया।
और सोमवार के सुबह होते ही ग्राम सकरेली (बा) के वार्ड क्रमांक 18 के दलदल सड़क मे अपने निजी खर्च परकई ट्रैक्टर स्लेबस चुरा गिरवा कर ग्रामीणों के आने जाने के लिए वेकल्पिक ब्यवस्था की। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" के इस सराहनीय कार्य को लेकर ग्रामीण कह रहे है कि हमने "नेता नही बेटा" चुना हैं
