सक्ती - वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर गुलजार सिंह का जन्मदिन आज , बधाई देने वालो का लगा तांता
सक्ती 17 जून 2025 - वरिष्ठ कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के खास सिपहसालार ठाकुर गुलजार सिंह आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे है। इस अवसर पर सुबह से ही ठाकुर गुलजार सिंह के निवास में बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी दूरभाष पर ठाकुर गुलजार सिंह को जन्मदिन की बधाई देकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत आज दोपहर 03 बजे ठाकुर गुलजार सिंह के निवास पँहुच कर उन्हें प्रत्यक्ष रूप से बधाई देंगे।
सक्ती के कट्टर महंत समर्थक उगेन्द्र अग्रवाल "पप्पू" भी अपने सभी इष्टमित्रों और शुभचिंतकों के साथ जोबा आश्रम पँहुच कर ठाकुर गुलजार सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जोबा आश्रम पँहुच कर ठाकुर गुलजार सिंह को जन्मदिन की बधाई देने वालो में अमित राठौर , राजू राठौर , जागेश्वर सिंह , भूरू अग्रवाल , साधेश्वर गबेल , चंद्र कुमार सोनी , रूप नारायण साहू , तुषार जायसवाल , अशोक यादव , सरवन सिदार , ऋषि राय , बंशी खांडे (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती) , कुमार सिंह किरारी , हेमंत डनसेना , कन्हैया कंवर सहित सक्ती विधानसभा के भारी संख्या में सरपंच एवं जनपद सदस्य शामिल रहे।


















