सक्ती - प्लेन हादसे पर सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने जताया दुख , मृतकों को दी श्रद्धांजलि
सक्ती 12 जून 2025 - गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ है, जिसमें 204 यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस घटना पर जिला पंचायत के सभापति व युवा भाजपा नेता आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने दुख जताया है।
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है. इस भीषण दुर्घटना में मृत यात्रियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओ को शांति प्रदान हो एवं ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देवें। ॐ शांति।
बता दें कि अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है. इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे. अहमदाबाद से लंदन जा रहे फ्लाइट में सवार 242 पैसेंजर में से ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा के 3 यात्री शामिल थे. शेष भारतीय थे. इस हादसे में 204 से ज्यादा यात्रियों के मरने की आशंका है. NDRF और SDRF का रेस्क्यू जारी है. घायलयात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।


















