सक्ती - उद्योगपति व भाजपा नेता दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा आज मना रहे है 56वां जन्मदिन , बधाई देने वालो का लगा तांता
सक्ती 26 मई 2025 - अपनी सादगी और ब्यवहार कुशलता के लिए क्षेत्र ही नही पूरे छत्तीसगढ़ में अलग पहचान रखने वाले बाराद्वार के प्रतिष्ठित उद्योगपति व भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" आज अपना 56 वां अवतरण दिवस मना रहे है। दिनेश के चाहने वाले और शुभचिंतकों का सुबह से ही बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।
मृदुभाषी व सादगी पसंद दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने अपने जन्मदिन यानी सोमवार 26 मई के सुबह की शुरुआत रोज की तरह अपनी माँ के चरणस्पर्श और राधाकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर की। जिसके बाद राईसमिल परिषर में गौ माताओं की सेवा कर उनसे आशीर्वाद लिया।
बता दे कि दिनेश शर्मा " अन्नपूर्णा" उधोगपति और भाजपा नेता होने के साथ चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश मंत्री भी है। वे जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" के पिता और बाराद्वार नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेश शर्मा "अन्नपूर्णा" के चाचा जी है।
दिनेश शर्मा " अन्नपूर्णा" के जन्मदिन पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभी प्रतिनिधियों सहित ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और राईसमिल एसोसिएशन के साथ समस्त क्षेत्र वासियो नेदिनेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।


















