छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार को मारी टक्कर , हादसे में एक युवक की मौत
सरगुजा , 17-05-2025 8:58:51 PM


अंबिकापुर 17 मई 2025 - सरगुजा जिले के सोनतराई क्षेत्र में NH-43 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ। जब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।