छत्तीसगढ़ - आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक हरीश कुमार की मौत , गांव में छाया मातम
सरगुजा , 03-05-2025 8:52:32 PM


अंबिकापुर 03 मई 2025 - सरगुजा के मैनपाट विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुनकुरी के माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक हरीश कुमार की शनिवार दोपहर वज्रपात से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दोपहर में तेज आंधी और बारिश के दौरान वे ग्राम रजौटी के पास रुक गए थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वे उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें तत्काल सीतापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों, खासकर पेड़ों के नीचे खड़े न हों। वहीं मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले तीन दिन तक वज्रपात की संभावना बनी हुई है और सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।