छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार कार और बाईक में जबरजस्त टक्कर , हादसे में तीन युवकों की मौत


अंबिकापुर 02 मई 2025 - इस वक्त अंबिकापुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई वही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हादसा सीतापुर थाने के बिशुनपुर मुख्य मार्ग पर हुआ है। यहां एक कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे में कार चालक को भी गंभीर चोट आई है। घायल कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि, तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।