उत्तराखंड में बैठ कर IPL में सट्टा खिला रहे थे छत्तीसगढ़ के सटोरिये , पूरे सेटअप के साथ 07 गिरफ्तार


रायपुर 25 अप्रैल 2025 - रायपुर पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून में छापा मारकर 7 सटोरियो को गिरफ्तार किया है, दरअसल कुछ दिन पहले ACCU और देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे ऑनलाईन सट्टा खेलते आरोपी निखिल वाधवानी उम्र 31 साल निवासी दीपक कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार किया था।
सटोरिया निखिल वाधवानी से पूछताछ के आधार पर ACCU व सायबर टीम द्वारा कोलकाता और असम से कुल 14 आरोपियों को महादेव एप के पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 तथा LOTUS 656 से सट्टा संचालित करते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन पूरा सेटअप जप्त किया था।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर ACCU की टीम द्वारा उत्तराखण्ड के देहरादून में रेकी करते हुये देहरादून स्थित एक होटल में रेड कार्यवाही कर कुल 07 आरोपियों को ऑन लाईन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा महादेव एप के पैनल CRICK BUZZ 89 से सट्टा संचालित किया जा रहा था।
सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 45 नग मोबाईल फोन, 06 नग लैपटॉप, 02 नग राउटर, 04 ATM कार्ड तथा 02 नग पावर एक्सटेंशन बोर्ड कुल कीमत लगभग 25 लाख रूपये जप्त किया गया। पैनल संचालन के मुख्य सरगना आजाद चौक रायपुर निवासी शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली एवं अभिषेक उर्फ बाबू को चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी की जायेगी।
गिरफ्तार सटोरिये..
01. दिव्य चंद्रवंशी पिता आकाश उम्र 19 साल बुनकर सोसायटी वार्ड नंबर 08 आमापारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर।
02. नितेश साहू पिता दुर्गा दास साहू उम्र 22 साल गौतम नगर सेक्टर 11 जोन 01 खुर्शीपर थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग।
03. समीर सिंह ठाकुर पिता निर्मल सिंह ठाकुर उम्र 23 साल आमापारा बुनकर सोसायटी के पास वार्ड 08 थाना आजाद चौक जिला रायपुर।
04. तोषण देवांगन पिता महावीर देवांगन उम्र 22 साल पुरानी बस्ती कंकाली पारा धोबी गली वार्ड 48 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।
05. राहुल साहू पिता रमेश साहू उम्र 22 साल आमापारा बुनकर सोसायटी के सामने गली थाना आजाद चौक जिला रायपुर।
06. देवेश कुमार पिता स्व मदन पाल उम्र 25 साल ग्राम तह. थाना जलालबाद जिला शाहजहांपुर बरेली (उ.प्र.)।
07. आनंद कुमार दास पिता जोगेंद्र दास उम्र 23 साल शास्त्री नगर कैंप 01 म.न. 250 थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग।