छत्तीसगढ़ - 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर , माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दी यह जानकारी


रायपुर 24 अप्रैल 2025 - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा होने के बाद अब सभी को बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 36 केन्द्रों में किया गया जो दो चरणों में हुआ।
माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि, जिस भी केन्द्र में मूल्यांकन की रफ्तार धीमी थी, वहां की जानकारी लेकर तेजी लाने की व्यवस्था की गई। मूल्यांकन के पूर्व ही समस्त मूल्यांकन केन्द्र के प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिसके अनुसार ही मूल्यांकन हुआ।
पुष्पा साहू ने इस बात की भी जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में आने की पूरी संभावना है जिसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई है। छात्र cgbse.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे।
बता दें कि, पिछले साल 2024 में, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 09 मई को जारी किया गया था। सीजी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख की घोषणा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर करेगा। छात्र अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालकर रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।