छत्तीसगढ़ में मौसम को लेकर IMD ने जारी किया पूर्वानुमान , जताई यह संभावना


रायपुर 20 अप्रैल 2025 - छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तापमान बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज हवा चलने और हल्की बारिश देखने को मिल रही है. आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. वहीं अन्य क्षेत्रों में बादल गरजने के साथ अंधड़ चलने और व्रजपात के आसार है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह मौसम गतिविधि होना बताया जा रहा है।
मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने बताया कि उत्तर पकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ स्थित है. जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में भारी मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है. इसके चलते आज प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3°C की वृद्धि की संभावना जताई है. साथ ही अगले 3 दिनों में छत्तीसगढ़ में मेघ गर्जन साथ बिजली गिरने की गतिविधि जारी रहने की आशंका है।
पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई. प्रदेश में सबसे गर्म रायपुर रहा, यहां 41.2°C दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0°C अंबिकापुर और जगदलपुर में दर्ज किया गया है।