छत्तीसगढ़ - नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद कांग्रेस में सिर फुटव्वल , राजीव भवन में जमकर बवाल


रायपुर 18 अप्रैल 2025 - नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा के साथ ही एक बार फिर कांग्रेस में बवाल शुरू हो गया है। रायपुर में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पार्षद आकाश तिवारी को रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद एक बार फिर पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी।
विरोध में वार्ड नंबर 1 के कांग्रेस पार्षद संदीप साहू ने समर्थकों के साथ राजीव भवन पहुंचकर पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकित सिंह गैदू के दफ्तर में इस फैसले का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं पार्टी के इस फैसले से नाराज होकर शहर जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लीलाधर साहू ने इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी थी। कांग्रेस पार्टी के बड़े लीडर भले ही पार्टी में एकजुटता की राग अलापते हो, लेकिन जमीन पर ये एकजुटता नजर नही आती।
ताजा मामला नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति से जुड़ा है। एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ने इस लिस्ट को जारी किया गया। जिसमें कांग्रेस से टिकट नही मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ने वाले आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया। बता दे पार्टी के इस फैसले से ठीक पहले निगम के बजट संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था। इसके लिए बकायदा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने लेटर भी जारी किया गया था।
संदीप का दावा है कि उनकी नियुक्ति पीसीसी की पर्यवेक्षक प्रतिमा चंद्राकर की मौजूदगी में सभी पार्षदों और विधायकों से चर्चा के बाद हुई थी। पार्षद दल का नेता चुनने के लिए चुने हुए नेताओं से भी बात की और फिर नगर निगम आयुक्त और महापौर को लेटर भी भेजा गया था। लेकिन इस लेटर के जारी होने के बाद एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष की लिस्ट पार्टी ने जारी की है, जिसे लेकर कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गयी है।