IPL सट्टे में कार्यवाही पर यह जिला टॉप पर , 41 सटोरिये गिरफ्तार , 72 लाख से अधिक बरामद


रायपुर 17 अप्रैल 2025 - IPL सट्टे पर कार्यवाही करने में रायपुर जिला सबसे टॉप पर है अगर बात करे IPL क्रिकेट मैच सीजन 2025 की तो इस सीजन में अब तक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा 17 प्रकरणों में Gajanand app, Mr bean, DiamondÛch999.com, Wood777, ClassiceÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Winpro. in , Unclebet9.com, Kingdombook9. com, Shubhlabh app, Gold363 app नामक एप, आईडी, पैनल एवं लिंक के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करते 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 116 नग मोबाईल फोन, 09 नग लैपटॉप, नगदी रकम 3,74,300/- रूपये, चारपहिया /दोपहिया वाहन सहित अन्य मशरूका जुमला कीमत लगभग 72, 27,700 रूपये जप्त किया जा चुका है।
साथ ही आरोपियों द्वारा सट्टे के पैसों के लेन-देन किये जाने वाले 1500 से अधिक बैंक खाताओं को फ्रीज कराने हेतु संबंधित बैंकों को पत्राचार किया गया है। ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।