छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोलकाता में दी दबिस , 10 बड़े सटोरिये गिरफ्तार , सभी से पूछताछ जारी


रायपुर 15 अप्रैल 2025 - IPL मैचों के दौरान सक्रिय महादेव ऑनलाइन सट्टा गिरोह के खिलाफ रायपुर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस रैकेट को कोलकाता से संचालित किया जा रहा था, जिसमें रायपुर के कई नामचीन सटोरिए शामिल पाए गए हैं।
क्राइम ब्रांच की टीम ने कोलकाता में दबिश देकर करीब 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें रायपुर लाया गया है। पूछताछ जारी है, और इस गिरोह से जुड़े कई बड़े नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में कंप्यूटर सिस्टम, नगद और करोड़ों रुपये के लेनदेन का हिसाब-किताब दर्ज रजिस्टर जब्त किए हैं।बताया जा रहा है कि यह रैकेट रायपुर के कुछ पुराने और प्रभावशाली सटोरियों के निर्देश पर ऑपरेट हो रहा था।
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच अभी शुरुआती दौर में है, और इस मामले में कई बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गिरोह की नेटवर्किंग, फंड फ्लो और अन्य राज्यों से कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। सट्टेबाजी जैसे अपराधों के खिलाफ यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।