छत्तीसगढ़ - NH-43 पर बड़ा सड़क हादसा , स्कॉर्पियो और बाईक की टक्कर में 03 लोगो की मौत
सरगुजा , 14-04-2025 12:31:07 AM


अंबिकापुर 14 अप्रैल 2025 - सीतापुर -अंबिकापुर मुख्य मार्ग NH-43 पर रविवार देर शाम काम से लौट रहे बाइक सवार मजदूरों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना सीतापुर थाना क्षेत्र में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, लखनपुर गुमगा निवासी मृतक विनोद पैकरा अपने अन्य साथी के साथ रायगढ़ में काम के सिलसिले में गए थे. जहां से तीनों वापस लौट रहे थे. इस दौरान काराबेल पुल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद दो व्यक्ति सड़क पर बुरी तरह जा गिरे और एक दूर फेंका गया।
हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।