छत्तीसगढ़ - सुशासन तिहार में गजब की डिमांड , युवक ने ससुराल आने जाने के लिए मांगी बाईक
अंबिकापुर 12 अप्रैल 2025 - छत्तीसगढ़ सरकार सुशासन तिहार मना रही. इस दौरान गांवों व शहरों में लोग अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन कर रहे हैं. सरगुजा जिले के मैनपाट में एक युवक ने शिविर में बाइक दिलाने के लिए आवेदन दिया है. युवक ने आवेदन में लिखा है कि उसकी ससुराल और हॉट बाजार दूर है. उसे ससुराल और हाट बाजार जाने के लिए बाइक दिलाई जाए. यह आवेदन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सुशासन तिहार में मैनपाट ब्लॉक के कदनई पंचायत के युवक अगेश कुमार ठाकुर ने आवेदन देकर अपने लिए बाइक मांगी है, ताकि वह ससुराल और हॉट बाजार जा सके. आवेदन में संबंधित विभाग का नाम छत्तीसगढ़ शासन ऑटो एजेंसी लिखा गया है. यह आवेदन 10 अप्रैल को कदनई पंचायत के शिविर में जमा किया गया है। आवेदक अगेश कुमार ठाकुर ने बताया कि उसकी शादी नवानगर दरिमा के पास गांव में हुई है. बाजार भी दूर है, जहां जाने में दिक्कत होती है, इसलिए बाइक की मांग शासन से की है।
मैनपाट जनपद सीईओ कुबेर सिंह ने कहा कि ऐसा आवेदन मिला है. आवेदन को निराकरण के लिए भेजा जाएगा. हालांकि ऐसा कोई प्रावधान किसी योजना में नहीं है. आवेदन में तकनीकी त्रुटियां भी है. छत्तीसगढ़ शासन ऑटो एजेंसी नाम का कोई विभाग नहीं है। बता दे कि सुशासन तिहार के पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक गांवों व शहरों में शिविर लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं।



















