छत्तीसगढ़ - महिला से दिनदहाड़े लूट , दो नकाबपोश आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

अंबिकापुर 21 मार्च 2025 - सरगुजा जिले के सोनतराई गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से 23 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित महिला अपने पड़ोसी के साथ सहकारी बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। यह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम खड़ादोरना निवासी ललिता गुप्ता (40) गुरुवार को अपने पड़ोसी रामकुमार गुप्ता के साथ बाइक से पैसा निकालने जिला सहकारी बैंक सीतापुर शाखा गई थी। वहां से उन्होंने 20 हजार रुपए निकाले और अपने पास पहले से रखे 3 हजार रुपए सहित कुल 23 हजार रुपए लेकर घर लौटने लगीं। दोपहर में बाइक से लौट रही ललिता गुप्ता का पीछा कर रहे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने नेशनल हाईवे पर सोनतराई के पास महिला के हाथ से पैसे लूटने की कोशिश की। छीना-झपटी के दौरान पैसा लूटने में नाकाम नकाबपोश लुटेरों ने चलती बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया।
बाइक के गिरते ही नकाबपोश बदमाशों ने महिला का हाथ मरोड़ दिया और हाथ में रखे 23 हजार रुपए लूट लिए। लूट के बाद लुटेरे भंवराडांड़ होते हुए सीतापुर की ओर फरार हो गए। इस घटना में महिला और बाइक चालक दोनों को चोटें आई हैं। ललिता गुप्ता ने बताया कि वे पेशे से किसान हैं। धान बेचने के बाद 20 हजार रुपए बैंक से निकाले थे।
घटना की सूचना सीतापुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीतापुर से लेकर घटनास्थल तक CCTV कैमरों की जांच की। जांच में पता चला कि बैंक से ही नकाबपोश आरोपी महिला का पीछा कर रहे थे। सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि दो अज्ञात बाइक सवार नकाबपोशों ने घटना को अंजाम दिया है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस और साइबर सेल की टीम लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।