छत्तीसगढ़ - हायवा की चपेट में आकर बाईक सवार दो युवकों की मौत , पुलिस जांच में जुटी
सरगुजा , 18-03-2025 9:41:18 PM
अंबिकापुर 18 मार्च 2025 - सरगुजा जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नेशनल हाइवे 130 पर हाइवा ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हाइवा की चपेट में आने से नाबालिग समेत दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना उदयपुर थाना क्षेत्र में हुई है।
बाइक पर एक 25 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय नाबालिग सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच NH 130 ग्राम दावा के ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार में आ रही हाइवा ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हाइवा चालक की तलाश में जुट गई है।



















