छत्तीसगढ़ - पूर्व सीएम के स्वागत में खड़े कार्यकर्ता आपस में भिड़े , जमकर चले लात और घूंसे
अंबिकापुर 16 मार्च 2025 - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में खड़े कार्यकर्ता आपस में ही लड़ पड़े। विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्षो में जमकर लात घूंसे चलने लगे। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अंबिकापुर के दौरे पर थे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला गांधी चौक से गुजरना था, जहां काफी संख्या में कार्यकर्ता खड़े थे। भूपेश बघेल का काफिला पहुंचने ही वाला था कि कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात घूंसे चलने लगे।
एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे नजर आ रहा है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता एक दूसरे पर लात घूंसे बरसा रहे हैं। उसके कुछ ही सेकंड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला वहां पहुंच जाता है। पूर्व सीएम के साथ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी बैठे थे। हालांकि विवाद कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच भूपेश बघेल की गाड़ी नहीं रुकी।
गांधी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए खड़े कार्यकर्ताओं की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



















