भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगो पर पेट्रोल बम से हमला , कई गाड़ियां जलाई गई , पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल


महू 10 मार्च 2025 - महू शहर में भारत के ICC वर्ल्ड चैंपियन बनने पर निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया, जिसमें शहर के जामा मस्जिद मार्ग, पत्ती बाजार, सहित अन्य क्षेत्रों में जमकर पथराव हुआ। भीड़ ने गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए पेट्रोल बम भी चलाये। गाड़ियों में भी आग लगाई।
दरअसल भारत की न्यूजीलैंड पर जीत पर महू शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जामा मस्जिद मार्ग से होते हुए गुजरा। कुछ ही देर में जामा मस्जिद पर विवाद हो गया। जहां बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोग जमा हो गए और धरना देने लगे। कुछ देर में भीड़ आमने सामने हो गई और जमकर पत्थर चलने लगे। इसके बाद शहर के पत्ती बाजार, मार्किट चौक, माणक चौक, सब्जी मार्केट, गफ्फार होटल, कनाट रोड पर पथराव हुआ। भीड़ ने वहां मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी।
वहीं जामा मस्जिद मार्ग पर पेट्रोल बम फेंके गए हैं। तीन दुकानों में आग लगा दी। करीब आधा दर्जन खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी गई, जिसे पुलिस ने बुझाया। जामा मस्जिद पर जैसे ही भीड़ जमा हो गई थी। विवाद होने पर महू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन अनियंत्रित भीड़ बिखर गई। उसके बाद अलग अलग हिस्सों में बट गई।
मौके पर ASP रुपेश द्विवेदी, SDOP दिलीप सिंह चौधरी, महू कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा, किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, बड़गोन्दा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिहोर सहित चार थानों का बल भी तैनात रहा। फायर ब्रिगेड भी अलग अलग क्षेत्रों में घूमती रही।