छत्तीसगढ़ - NH-43 में बड़ा सड़क हादसा , ट्रक और बलेरो की टक्कर में 04 लोगो की मौत
अंबिकापुर 26 फरवरी 2025 - इस वक्त सरगुजा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा ट्रक और बोलेरो की जबरजस्त टक्कर में 04 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है वही 07 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास NH- 43 पर हुआ है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। सूचना के बाद सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी और घायलों को CHC सीतापुर भेजा। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सरगुजा जिले के ग्राम रेवापुर-सखौली में रहने वाले महिला-पुरुष व बच्चे सहित 11 लोग महाशिवरात्रि के मौके पर बोलेरो क्रमांक CG 15 ED 7078 में सवार होकर जशपुर जिले के किलकिला स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने गए थे। पूजा-अर्चना के बाद सभी बोलेरो से घर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये। हादसे में एक मासूम सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी CHC सीतापुर ले जाया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है।



















