कार्यक्रम के दौरान डॉ चरणदास महंत ने कह दी ऐसी बात की , सियासी हलचल हुई तेज
सरगुजा , 04-02-2025 6:42:49 PM
अम्बिकापुर 04 फरवरी 2025 - निकाय चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत अपने बयानों से सियासी हलचल मचाए हुए हैं. कोरबा में कार्यकर्ताओं से तस्करों को चप्पल मारने वाले बयान लोगों के जहन से उतरा नहीं कि अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने वाला बयान देकर सरगुजा से लेकर बस्तर तक सनसनी मचा दी है।
निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी के प्रचार के लिए अंबिकापुर पहुंचे डॉ. महंत ने टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में आम सभा को सम्बोधित किया. इसके बाद मीडिया से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि हम लोग एक जुट नहीं होने की वजह से पिछला चुनाव हार गए थे. लेकिन अब हम सब लोग एक साथ रहेंगे. और महाराज (टीएस सिंहदेव) की अगुवाई में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. निश्चित रूप से (अगली बार) हमारी सरकार बनेगी।



















