सक्ती - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने सांसद कमलेश जांगड़े को दी जन्मदिन की बधाई , कही यह बात
स्पॉन्सर्ड , 2024-12-30 01:21:21
सक्ती 30 दिसम्बर 2024 - बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा और विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष आयुष शर्मा ने सांसद कमलेश जांगड़े को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अपने शुभकामना संदेश में दिनेश शर्मा ने कहा कि सांसद कमलेश जांगड़े के अथक प्रयाश से जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र में लगातार सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
बता दे कि कमलेश जांगड़े का जन्म 30 दिसंबर, 1977 को हुआ था. वे सक्ती के ही मसानिया गांव की रहने वाली हैं. इन्होंने एमए हिंदी साहित्य और डीएड की शिक्षा ग्रहण की है. स्कूल समय से ही कमलेश छात्र राजनीति में ये सक्रिय रहीं. कमलेश जांगड़े वर्तमान में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थीं। कमलेश जांगड़े 2005 से 2015 के बीच अपने गांव मसनियां कला की सरपंच भी रहीं. स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई करने वाली कमलेश जांगड़े ने 2019 में भी टिकट की दावेदार थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. साल 2020 में उन्हें जांजगीर चांपा से बीजेपी ने उपाध्यक्ष बनाया.
साल 2002 में उन्हें विधार्थी परिषद संयोजक का दायित्व मिला.वहीं, 2015 से 2020 तक प्रदेश महिला मोर्चा में विशेष आमंत्रित सदस्य एवं प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा सदस्य के रूप में दायित्व मिला था। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी बनाया और उन्हें इस चुनाव में कुल 6,78, 199 वोट मिले उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के शिव डहरिया को 60 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया।