सक्ती - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने लोगो को किया इस बात से सावधान , की यह अपील
स्पॉन्सर्ड , 2024-10-28 11:42:29
सक्ती 28 अक्टूबर 2024 - बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने क्षेत्र और प्रदेशवासियों से साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने का अपील की है। दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि साइबर ठगी दिनों-दिन बढ़ते जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ’मन की बात’ कार्यक्रम में इसका उल्लेख करते हुए कहा कि आम नागरिकों को साइबर ठगी को लेकर सतर्क और जागरूक रहना चाहिए।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा कि आज कल साइबर ठग लोगों की पूरी जानकारी निकाल कर उनसे फोन पर ऐसे बात करते हैं मानो उनके परिजन ही बात कर रहे हों, और इस तरह उन्हें ठगी का शिकार बना लेते हैं। दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने इस विषय पर पूरे प्रदेश को अलर्ट किया है और कहा है कि इससे डरने की आवश्यकता नहीं है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे बताया कि साइबर ठगी के शिकार अक्सर पढ़े-लिखे लोग भी बन रहे हैं, जो ठगों की चालों के आगे घबरा जाते हैं। इसके कारण कई लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं और कुछ मामलों में तो पीड़ित आत्महत्या जैसा कठोर कदम भी उठा लेते हैं।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने सभी क्षेत्र और प्रदेश वासियों को बताया कि सरकार साइबर सुरक्षा को लेकर हरसंभव कदम उठा रही है और लोगों को ठगी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि किसी भी संदेहास्पद कॉल या संदेश का जवाब देने से पहले सतर्क रहें और किसी प्रकार से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।