छत्तीसगढ़ - पिकनिक स्पॉट में हादसा , जलप्रपात में डूबने से एक युवक की मौत , पुलिस जांच में जुटी
कबीरधाम , 2024-09-18 21:12:09
कवर्धा 18 सितंबर 2024 - मंगलवार को बोड़ला ब्लॉक के रानीदहरा जलप्रपात में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक नागपुर का रहने वाला है, जो अपने साथी के साथ यहां घूमने के लिए आया था। बोड़ला थानर से मिली जानकारी अनुसार, मृतक की पहचान अलफाज अंसारी, निवासी कमलेश्वर, नागपुर (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है।
वर्तमान में वह APL अपोलो बिल्डिंग प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम रिंगिनी-केशदा जिला बलौदाबाजार में PPC इंजीनियर था। घटना दोपहर तीन बजे की है। रानीदहरा जलप्रपात पर्यटन विकास समिति के सदस्यों ने शव को शाम के समय निकलवाया। मृतक अपनी कंपनी के 19 साथी के साथ रानीदहरा पहुंचे था। दोपहर तीन बजे नहाते समय यह घटना हुई है।
इस मामले में बोड़ला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि बीते माह रानीदहरा जलप्रपात में डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे बेमेतरा निवासी तुषार साहू की मौत हुई थी। इस जलप्रपात में अब तक 08 लोगों की मौत को चुकी है।