सक्ती - कट्टर महंत समर्थक पप्पू ने दी बजट पर प्रतिक्रिया , बजट को बताया 'कुर्सी बचाओ बजट'
स्पॉन्सर्ड , 2024-07-23 20:21:33
सक्ती 23 जुलाई 2024 - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज संसद में पेश किया। इस बजट में किसानों से लेकर युवाओं और महिलाओं पर फोकस किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने बजट का स्वागत किया और इसे अभूतपूर्व बजट बताया तो वहीं विपक्ष के स्वर बजट पर अलग दिखे।
सक्ती के कांग्रेस नेता व कट्टर महंत समर्थक पप्पू अग्रवाल ने इस बजट को "कुर्सी बचाओ बजट" करार दिया है। पप्पू अग्रवाल ने कहा, बजट के जरिए सहयोगियों को खुश करने की कोशिश की गई। पप्पू अग्रवाल ने कहा कि जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा, तब तक आम जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा।
कट्टर महंत समर्थक पप्पू अग्रवाल आगे कहा कि इस बजट में खासकर मेहनतकश मजदूरों पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया है। देश के कर्णधार मजदूरों के लिए किसी तरह का बजट में प्रावधान न करना सरकार की मानसिकता को प्रदर्शित करता है।