छत्तीसगढ़ की साय सरकार जनहित में महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए आगे बढ़ रही है - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा '
स्पॉन्सर्ड , 21-06-2024 12:57:36 AM


सक्ती 20 जून 2024 - छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद और राज्य कि कमान विष्णुदेव साय को मिलने के बाद अब तक लगभग 6 महीनों में सरकार जनहित में एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए आगे बढ़ रही है।
बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि राज्य के समावेशी विकास पर केंद्रित विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार नें हर वर्ग के हित को ध्यान मे रखकर पिछले 6 महीने मे बड़े फैसले किये हैं। राज्य में सुशासन कि झलक उनके फैसलों मे साफ देखी जा सकती है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा पिछली सरकार मे शराब घोटाल प्रमुख था। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लगभग 2200 करोड़ रुपये का शराब घोटाला सामने आया था। साय केबिनेट बैठक में विदेशी मदिरा के थोक विक्रय एवं भंडारण के लिए नियमों में बड़े और जनहित को ध्यान मे रखकर परिवर्तन किया है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने बताया कि ऐसे तमाम विषय जिनके कारण सरकार को राजस्व हानि होती थी। आबकारी नीति मे किये गए फैसले के दूरगामी परिणाम राज्य हित मे होंगे।