साय सरकार के 06 महीने का कार्यकाल अभूतपूर्व - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा'
स्पॉन्सर्ड , 2024-06-13 17:13:32
सक्ती 13 जून 2024 - छत्तीसगढ़ में साय सरकार के कार्यकाल के 6 महीने पूरे हो गए है. बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने साय सरकार के अब तक के कार्यकाल को अभूतपूर्व बताया. दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने साय सरकार के 6 महीने के कामकाज पर कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों और देश की सरकारों से तुलना करे तो इस सरकार ने बीते 6 महीनों में कई बड़े निर्णय लिए है. प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और घोषणा पत्र के वादों का क्रियान्वन हुआ है. 6 महीने में सरकार ने काफी बेहतर काम किया है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री साय के कार्यकाल के 6 माह अभूतपूर्व रहे हैं। "मोदी की गारंटी" संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य करते हुए CM साय की सरकार ने 6 महीने में ही ₹3100 में धान खरीदी की, 2 साल का बकाया बोनस ₹3700 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचा, महतारी वंदन योजना से 70 लाख माताओं-बहनों को प्रति माह ₹1000 की सहायता राशि सुनिश्चित कर प्रदेश की सरकार ने अद्भुत कार्य किया है।