देर रात बेटी के कमरे से आ रही थी आह-आह.. की उत्तेजक आवाज , जब परिजन कमरे के अंदर गए तब
बिहार , 05-05-2024 11:25:36 PM
मुंगेर 05 मई 2024 - बिहार के मुंगेर से ऑनर किलिंग का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां नाबालिग बेटी के कमरे से रात में नहीं-नहीं बोलने और अन्य तरह की आवाज आ रही थी। इसे सुनकर उसके माता-पिता और अन्य लोग उसके रुम में पहुंचे तो नजारा देखकर होश उड़ गए। बेटी एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।
इसके बाद परिजनों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी 10 दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग की मां और चाचा को हिरासत में लिया है और पिता और दादा की तलाश कर रही है। मामला मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाने के टीकारामपुर धौतल महतो टोला की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक नाबालिग का स्थानीय इलाके के ही एक युवक से प्रेम संबंध था। इस बात की जानकारी परिजनों को भी थी। बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल की शाम को परिजनों ने दोनों को बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद परिजनों गुस्से में आकर लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद शव को श्री कृष्ण सेतु से गंगा में फेंक दिया और थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर दिया।
परिजनों के बयान पर पुलिस ने पहले अपहरण का मामला दर्ज जांच शुरू की। जाच में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने मृतका की मां और चाचा से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया। इस मामले में पुलिस ने मृतक किशोरी के पिता, माता, चाचा और दादा को आरोपी बनाया है। मां और चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पिता और दादा फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

















