महीनों तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमी ने दिया धोखा , परेशान युवती ने खाया जहर
बिहार , 30-04-2024 9:05:22 PM
रोहतास 30 अप्रैल 2024 - बिहार के रोहतास जिले में अपने प्रेमी से अलग होने की वजह से सदमे में आई युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान सविता के रूप में हुई है। घटना रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के चिक्सिल बाल की बताई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।
मृतका सविता नट के भाई ने बताया कि उसकी बहन एक युवक से प्रेम करती थी। उसी के साथ पिछले दिन चली गई थी और उसी के घर पर रहती थी। इसी बीच प्रेमी घर छोड़कर भाग गया। इसके बाद सविता नट ने जहर खा कर अपनी जान दे दी। फिलहाल, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।

















