छत्तीसगढ़ - कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा जीते , विरोधी को दी जबरदस्त पटकनी
जगदलपुर , 01-04-2024 10:03:48 PM
जगदलपुर 01 अप्रैल 2024 - हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता और कोंटा विधायक कवासी लखमा एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार कवासी लखमा मुर्गा लड़ाई को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा चुनावी प्रचार के दौरान पुसपाल गांव में चुनावी प्रचार में पंहुचे थे. इस दौरान पारंपरिक मुर्गा बाजार में ग्रामीणों के बीच पहुंचे कवासी लखमा का यह अलग अंदाज दिखा. यहां कवासी लखमा मैदान में एक मुर्गा लेकर आए और दूसरे व्यक्ति जो खेल में उनका प्रतिद्वंदी था वह भी मुर्गा लेकर लेकर आया. जिसके बाद दोनों के मुर्गों के बीच लड़ाई हुई और एक ही वार में कवासी लखमा का मुर्गा जीत जाता है।
विधायक व सांसद प्रत्याशी कंवासी लखमा के इस अनोखे अंदाज का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाईल में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कवासी लखमा बहुत ही पेशेवर तरीके से मुर्गा लड़ा रहे हैं। गहरे लाल रंग का मुर्गा लिये कवासी पहले मौजूद लोगों से बात करते हैं, और फिर चियर कर मुर्गा लड़ने के लिए भेजते हैं। हालांकि महज 20 सेकंड में ही कवासी लखमा का मुर्गा अपने विरोधी को चित कर डालता है।


















