भाभी की बहन को मिलने के लिए मंदिर में बुलाना युवक को पड़ा भारी , ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर,,,
बिहार , 21-02-2024 12:28:36 AM
मुंगेर 20 फरवरी 2024 - मुंगेर में ग्रामीणों के द्वारा एक प्रेमी जोड़े की शादी कराने का मामला सामने आया है. प्रेमिका घर से मंदिर जाने के बहाने निकली थी. इसी बीच ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई. पूछताछ के बाद दोनों की रजामंदी से वहीं पर शादी करवा दी गई. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि लड़की टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के भलगुडी निवासी शिवचरण पटेल की पुत्री कुमारी भारती है. जिसका प्रेम प्रसंग 2019 से मंझली गांव का निवासी संपूर्णानंद से चल रहा था. दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी फिर मंदिर में पूजा करने के नाम पर भारती घर से निकल पड़ी. इधर संपूर्णानंद भी मंदिर पहुंच गया।
यहां दोनों ने पूजा की और फिर पंचायत के विकास भवन में बातचीत करने लगे. जहां कथित तौर पर ग्रामीणों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. और इसकी सूचना पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि को दी गई. जिनकी उपस्थिति में प्रेमी-प्रेमिका की रजामंदी से शादी करवा दी गई। संपूर्णानंद ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग 2019 से चल रहा है. भारती अब प्रेमिका से पत्नी बन गई है. इस रिश्ते से भारती भी खुश है।

















