अवैध संबंध को कायम रखने पत्नी ने रची शाजिश , प्रेमी ने दिया अंजाम , लालच में फंसा पति , फिर हुआ यह
उत्तर प्रदेश , 24-12-2023 5:40:04 AM
बाराबंकी 24 दिसंबर 2023 - उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवैध संबंधों में पति के बाधा बनने पर पत्नी के प्रेमी ने गड़े खजाने का लालच देकर उसको मौत के घाट उतार दिया। शव को सुनसान जंगल में छिपाकर पत्नी ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। तीन दिन बाद शव मिलने पर पुलिस ने गांव के पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था।
पुलिस के अनुसार, असंद्रा थाना क्षेत्र के मल्लूपुर मजरे सूपामऊ गांव निवासी सन्तोष कुमारी ने अपने पति अजय शुक्ला के लापता होने का 17 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। 19 दिसंबर को रामसनेही घाट कोतवाली इलाके में प्रताप पुरवा के जंगल में एक शव पाया गया था। शव की पहचान अजय शुक्ला के रूप में हुई थी।
पुलिस ने शक के आधार पर गांव के रामकुमार , बाबा सोनी , प्रदीप , माताबदल और महेश पर अपहरण और हत्या का केस दर्ज किया था। एसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने स्वाट, सर्विलांस की मदद से आरोपी पत्नी सन्तोष कुमारी और प्रेमी नीरज विश्वकर्मा को अरेस्ट किया।
एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने शुक्रवार खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी नीरज विश्वकर्मा की चौराहे पर घड़ी और मोबाइल की शॉप है। जहां मृतक की पत्नी संतोष कुमारी का आना-जाना था। दोनों के बीच 6 साल से प्रेम प्रसंग था। संबंध बनाने के लिए नीरज ने पति अजय शुक्ला से दोस्ती की थी। इसके बाद नीरज अक्सर उसके घर आता जाता था।
दोनों के बीच अवैध संबंध की जानकारी अजय और उसके बच्चों को हो गई थी। इसको लेकर अजय अक्सर पत्नी से विवाद करने लगा था। वह अपनी जमीन को बेच कर नशे आदि में पैसे खर्च कर रहा था। इस पर पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या की योजना बनाई।
आरोपी नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि कथित गड़े खजाने की तलाश में अजय को प्रभाव में लेकर उसे 17 दिसंबर को अपने साथ ले गए प्लान के तहत मृतक की पत्नी ने अजय शुक्ला का फोन घर पर ही रखवा लिया। इससे उसकी लोकेशन का पता न चल सके। नीरज विश्वकर्मा व मृतक अजय शुक्ला देवीगंज चौराहा से अपनी-अपनी मोटर साइकिल से निकले थे और रास्ते मे अजय शुक्ला की हत्या कर लाश को जंगल मे फेंक दिया।



















