IAS की तैयारी कर रही छात्रा से रेप , फेसबुक फ्रेंड ने हॉटल में दिया वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश , 16-12-2023 5:41:47 AM
मेरठ 16 दिसंबर 2023 - उत्तर प्रदेश के मेरठ में IAS की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक लड़के से हुई दोनों फोन पर बात करने लगे. इसके बाद लड़के ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब उसने शादी का दबाव बनाया तो लड़के ने शादी से इनकार कर दिया।
इसके बाद पीड़िता एसएसपी ऑफिस पहुंची और आप बीती बताई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो मेडिकल थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर कोचिंग सेंटर में IAS की तैयारी कर रही है. 9 महीने पहले उसकी दोस्ती दीपक बिष्ट नाम के युवक से फेसबुक के माध्यम से हुई इसके बाद दोनों में फोन पर बातें होने लगी।
एक दिन दीपक ने उसे सूरजकुंड पार्क में मिलने के लिए बुलाया और शादी करने की बात कहने लगा. दीपक ने कहा कि वो उसे हमेशा खुश रखेगा. फिर 24 जून को फिर उसने मिलने के लिए बुलाया और एक होटल के कमरे में ले गया. जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. वह कई बार उसे होटल ले गया और शादी का झांसा देकर रेप किया।
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें उसने बताया कि एक लड़के के साथ उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया है. मामले की जाँच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।



















