मामा की बेटी से इश्क लड़ाना युवक को पड़ा भारी , रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद हुआ यह कांड
उत्तर प्रदेश , 13-12-2023 1:43:08 AM
मुजफ्फरनगर 12 दिसंबर 2023 - अपने मामा की बेटी को दिल देना युवक को भारी पड़ गया इस प्रेम प्रसंग का खुलासा तब हुआ जब युवक रात में अपनी प्रेमिका ( मामा की बेटी ) से मिलने उसके घर पहुंच गया। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. चूंकि मामला रिश्तेदारों से जुड़ा था इसलिए दोनों पक्षों के लोगों के बीच पंचायत हुई और पंचायत में दोनों की शादी को मंजूरी दे दी गई।
मेरठ के एक गांव निवासी युवक का मीरापुर जिले के एक गांव में रहने वाले अपने मामा की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की शाम प्रेमी युवक अपने मामा की बेटी मिलने उसके घर पहुंच गया इस दौरान युवती के परिजन जाग गए और दोनो को आपत्ति जनक हालत में पकड़ लिया। मामला रिश्तेदारी का होने के कारण दोनों पक्षों के लोगों ने रात में पंचायत की और सार्वजनिक अपमान के कारण जोड़े की शादी को मंजूरी दे दी गई।
इंस्पेक्टर रांद्र सिंह यादव ने बताया कि युवक का अपने मामा की बेटी से प्रेम संबंध था। रात को युवक उसके पास आया था। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया और शादी के लिए राजी हो गए।



















