तेज रफ़्तार ट्रक ने सिग्नल में खड़ी ऑटो को मारी टक्कर , मौके पर ही पांच सवारियों की मौत
उत्तर प्रदेश , 03-12-2023 12:16:21 AM
आगरा 02 नवंबर 2023 - आगरा में सिकंदरा हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने शनिवार को भीषण हादसा हुआ। ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने लालबत्ती पर खड़े ऑटो को रौंद दिया। ऑटो में सवार पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर करीब सवा तीन बजे की है।
बताया जा रहा है कि सिकंदरा हाईवे स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर भगवान टाकीज चौराहे की ओर से आने वाले यातायात रुका हुआ था। सिकंदरा रेलव ओवर ब्रिज ओर गुरुद्वारा से आने वाले वाहन हाईवे क्रास कर रहे थे।इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार राजस्थान नंबर के ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
हाईवे पर मौजूद राहगीरों ने सवारियों के शवों को बाहर निकालने का प्रयास शुरु कर दिया। भीषण दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच बताई गई है। हालांकि अभी पुलिस ने मृतक संख्या की पुष्टि नहीं की है। एक महिला का नाम मोनिका सामने आ रहा है। हालांकि अभी सभी मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। ऑटो सिकदंरा तिराहे की ओर जा रहा था। इससे अनुमान है कि सवारियां सिकंदरा और उसके आसपास की होंगी।



















