बारात निकलने से पहले बहन के साथ फरार हुए दूल्हा , मंदिर में की बहन से शादी , पंचायत ने सुनाया यह फैसला
उत्तर प्रदेश , 02-12-2023 5:59:58 AM
बरेली 02 दिसंबर 2023 - आधुनिकता के इस दौर में हम रिश्तों की मर्यादा को पीछे छोड़ते चले जा रहे हैं। इस बात को साबित करने के लिए बस ये ही काफी है कि आज कल भाई-बहन भी शादी कर ले रहे हैं। रिश्तों को तार-तार करने वाला ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां शादी से एक दिन पहले ही दूल्हे ने अपनी बहन से शादी कर ली। मामला थाने तक पहुंचा तो दूल्हे के खिलाफ अलग-अलग कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रहने वाले युवक ने अपनी ही बहन से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि एक दिन बाद ही युवक की बारात निकलने वाली थी, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी।
जब मामले की जानकारी लड़की पक्ष को हुई तो वहां खलबली मच गई इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में तय हुआ कि जो लड़की पक्ष वालों के जो पैसे खर्च हुए हैं उन पैसों को वापस कर दिया जाए।
बताया जा रहा है कि युवक की फुफेरी बहन का पति से विवाद के बाद वह अपने मायके में रह रही थी। जब वह लापता हुई तो परिजनों ने भोजीपुरा पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया गया है।



















