10 टन वजन का 50 मीटर ऊंचा मोबाईल टावर हुआ चोरी , FIR के बाद पुलिस जाँच में जुटी
उत्तर प्रदेश , 01-12-2023 10:29:05 PM
कौशांबी 01 दिसंबर 2023 - उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के उज्जैनी गांव में 10 टन से अधिक वजन वाला 50 मीटर ऊंचा मोबाइल टावर चोरी हो गया। कंपनी ने घटना के 9 महीने बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रतापगढ़ रानीगंज थाना के रस्तीपुर के रहने वाले राजेश कुमार यादव GTL इंफ्रास्टेक्चर लिमिटेड कंपनी में टेक्निशीयन है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजेश कुमार यादव ने बताया कि उनकी कंपनी ने जनपद कौशांबी में अलग स्थानों पर 16 मोबाइल टावर निजी कंपनियों के मोबाइल सिग्नल फ्रिक्वेंसी के लिए स्टाल किए थे। एक टावर व पूरे सेटअप की कीमत करीब 8,52,025 रुपये एवं डब्लूडीवी की कीमत 4,26,818 रुपये है।
कंपनी का एक टावर सन्दीपन घाट के उजेहिनी खालसा गांव में उबैद उल्ला पुत्र मजीद उल्ला के जमीन पर लगाया गया था। मोबाइल टावर का राजेश यादव ने 31 मार्च 2023 को विजिट किया जिसमें उनको जमीन पर लगा टावर का पूरा स्टैक्चर व सेटअप गायब मिला।
जमीन के मालिक से पूछताछ की गई तो मालिक ने जानकारी होने से इंकार कर दिया राजेश यादव ने इसकी जानकारी कंपनी को दी। घटना के 9 महीने के बाद कंपनी के टेक्नीशियन ने मंगलवार को FIR दर्ज करा दी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



















