लिफ्ट के बहाने कार में रेप की कोशिश , इज्जत बचाने के लिए निर्वस्त्र हालत में भागती रही युवती
उत्तर प्रदेश , 01-12-2023 6:27:36 AM
अमरोहा 01 दिसंबर 2023 - उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. अमरोहा में एक युवती से उसके पड़ोस के दोस्त ने रेप करने की कोशिश की है. बताया गया है कि रविवार की देर रात को लड़की अपने दोस्त की शादी में शिरकत करने नौगांवा सादात थाना इलाके के पास के गांव गई थी. घर वापस लौटने में काफी रात हो गई थी. जिसके वजह से लड़की के पड़ोसी गांव के दोस्त ने कार से गांव तक छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया था और लड़के के साथ उसका दोस्त भी था।
लड़की ने बताया है कि लड़की का दोस्त अपने गांव के पास खाली पड़े मकान में उसे ले गया और अपने नापाक इरादे की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन, लड़की वहां से खुद को उनके चंगुल से छुड़ाकर भाग निकली. तकरीबन 500 मीटर दूर आने के बाद लड़की को कुछ गांव के लोग दिखाए दिए, जिन्होंने उसे चादर दी।
उसकी इज्जत बचाने वाली महिला ने बताया कि बिना कपड़ों के लड़की भागती हुई उनके घर के पास आयी थी. वो काफी डरी हुई थी. उसने उसे अपने घर में शरण दिया और उन लोगों से इसकी इज्ज़त और जान की हिफाज़त की।
बाद में गांव वालो ने इस हादसे कि पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शहबाजपुर गांव के निवासी कृष्णा उर्फ छोटे के खिलाफ रेप संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है।



















