दो साल पहले जिस प्रेमी के लिए युवती ने घर छोड़ा , प्रेग्नेंट होने पर वही प्रेमी दूसरी युवती के साथ हुआ फरार
उत्तर प्रदेश , 29-11-2023 5:19:53 AM
झांसी 28 नवंबर 2023 - यूपी के झांसी में प्रेम-प्रसंग का एक अलग मामला सामने आया है। मोहब्बत में पिता का घर छोड़, जिस प्रेमी साथ युवती भागी थी, उसी प्रेमी ने बाद में धोखा दे दिया। युवती और युवक का काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। युवती ने प्रेमी के लिए अपना घर छोड़ दिया और उसके साथ आकर रहने लगी।
युवती प्रेग्नेंट हो गई, लेकिन युवक प्रेमिका को धोखा दे रहा था। युवक का किसी और महिला के साथ भी चक्कर चल रहा था। प्रेमी को जब प्रेमिका के प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिली तो वह उसे छोड़कर दूसरी महिला के साथ भाग निकला। युवती ने आरोप लगाया कि दो साल पहले उसने भाग कर शादी की थी। पहले तो सब ठीक रहा, बाद में प्रेमी ने मार पीट करना शुरू कर दी।
दरअसल एरच थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय मीरा अहिरवार का गांव के पुष्पेन्द्र अहिरवार से प्रेम प्रसंग हो गया। साल 2021 में जब दोनों की शादी के लिए परिजन तैयार नहीं हुए तो दोनों ने घर से भागकर कानपुर में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद वह दोनों बनारस, नोयडा रहे, इसके बाद मऊरानी पुर में किराए का मकान लेकर रहने लगे। जहां आपसी झगड़े व मारपीट का दौर शुरू हो गया।
इसी बीच प्रेमी का एक अन्य युवती से सम्पर्क हो गया इधर न तो ससुराल वाले उसे अपना रहे थे और मायके वालों से सम्बंध घर से भागने के कारण खराब हो गए थे। काफी इलाज के बाद पति उसे गुरसरायं लेकर आ गया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। इधर मौका पाकर पुष्पेन्द्र उसे अकेले छोड़कर भाग गया।



















